Doctor kaise bane, puri jankari hindi me

नमस्कार दोस्तों |
मेरा नाम अमित कुमार है |
आज हम आपको "डॉक्टर कैसे बनें, पूरी जानकारी हिन्दी में" बताएंगे | जिंदगी में  हर किसी का सपना  होता है कि वह कुछ बने | यहां तक कि हमारे माता पिता भी  यही चाहते हैं  कि हमारा बच्चा  बड़ा होकर  कुछ बने | कुछ डॉक्टर  बनना चाहते हैं  तो कुछ और | यदि आप  डॉक्टर बनना  चाहते हैं  तो हम आपको  इस पोस्ट में  पूरी जानकारी  बताएंगे | डॉक्टर बनने के लिए  आपको एक लक्ष्य  बनाना होगा और उसके बाद उसकी ओर धीरे धीरे आगे बढ़ने से ही डॉक्टर बना जा सकता है | आपको दसवीं  के बाद ही निर्णय  लेना होगा  कि आप  डॉक्टर बनना  चाहते हैं या नहीं | यदि हां तो आपको  11वी में बायोलोजी  सब्जेक्ट  लेना होगा और अच्छे से  मेहनत करके 12वीं में पास करना होगा क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा में मिनिमम  हर सब्जेक्ट में  50%  चाहिये ।

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

Doctor kaise bane, puri jankari hindi me, doctor kaise bane in hindi, MBBS doctor kaise bane, doctor banna, doctor course, doctor ki padhai, doctor banne ke liye course, doctor banne ke liye kya karna padega,

1. मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा :

     यदि आप मेडिकल फील्ड में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपको MBBS में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लेवल और स्टेट लेवल पर परीक्षाएं देनी पडती हैं | ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसिस जैसे बड़े संस्थान सीधे प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं | वैसे ऑल इंडिया लेवल पर CBSE द्वारा हर वर्ष अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया प्री मेडिकल ( AIPMT) प्री टेंटल टेस्ट सबसे प्रमुख परीक्षा है | इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट का बायोलॉजी से 12वीं क्लास पास करना अनिवार्य होता है ,परंतु जो स्टूडेंट अभी 12वीं क्लास की परीक्षा दे रहे हैं ,वे स्टूडेंट वी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं | लेकिन यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको MBBS में एडमिशन तभी मिलेगा ,जब आप 12वीं क्लास में उत्तीर्ण हो जाएंगे|
    इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट ही फाइनल परीक्षा में भाग ले सकते हैं | इस परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है | और फिर उन्हें उनकी रैंकिंग के अनुसार कॉलेज एलाउड होते हैं | इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50% अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके अतिरिक्त उसे अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए | इस परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | अनुसूचित जाति वह जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट देने का भी प्रावधान बनाया गया है | परंतु किसी भी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी AIPMT में केवल तीन ही बार सम्मिलित किए जा सकते हैं |

2. डॉक्टर बनने के लिये शैक्षिक योग्यता -

     यदि आप डॉक्टर बनने की चाहत रखते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं क्लास में बायोलॉजी विषय से पास होना होगा | 12वीं क्लास पास करने के बाद बैचलर ऑफ मेडिसन, बैचलर ऑफ सर्जरी यानी MBBS की पढ़ाई करनी होती है |MBBS कोर्स की समयावधि 4.5 वर्ष की होती है | इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट को किसी मेडिकल कॉलेज में 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है | इस प्रकार MBBS कोर्स 5.5 वर्ष में पूरा होता है | यदि आप MBBS कोर्स में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो आपको मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया (PCI)  द्वारा योग्य डॉक्टर के रूप में MBbS  की डिग्री प्रदान कर दी जाती है | इसके पश्चात आप अपने इंटरेस्ट या योग्यता के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स तथा उसके बाद रिसर्च कर सकते हैं | रिसर्च करने के पश्चात आप किसी मेडिकल कॉलेज या रिसर्च संस्थान में प्रैक्टिस के दौरान टीचिंग का काम कर सकते हैं | 

3. प्रवेश परीक्षा का प्रारूप -

     AIPMT की प्राइमरी एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के लगभग 100 प्रश्न परीक्षा में दिए जाते हैं | यह परीक्षा 3 घंटे की होती है और इसके अंतर्गत फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषयों पर ही आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे | यह एक प्रकार से स्क्रीनिंग परीक्षा होती है | इसका मुख्य उद्देश्य बहुत भारी मात्रा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से प्रतिभाशाली स्टूडेंट को चुनना होता है | इस परीक्षा उत्तीर्ण में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है | फाइनल परीक्षा में दो-दो घंटे के दो प्रश्न पत्र देने होते हैं | पहले पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों पर आधारित परीक्षा होती है तथा दूसरे पेपर में बायोलॉजी यानी जूऑलॉजी एवं बॉटनी जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं |

4. तैयारी कैसे करें -

      चूँकि एग्जाम 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं | इसलिए जिन स्टूडेंट्स ने अपने पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से कवर किया होता है उनके लिए इस परीक्षा में कोई कठिनाई नहीं होती है | 12वीं के तीनों विषयों के फंडामेंटल को पूर्ण रुप से तैयार करें और उनकी एप्लीकेशन पर फोकस करें | इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही AIPMT की पिछले वर्षों के प्रश्न को गंभीरता से हल करना प्रारंभ करें और उनके प्रारूप को समझने का प्रयास करें | इससे आपकी तैयारी को सही दिशा प्राप्त होगी | इसके अतिरिक्त जितना हो सके सैंपल पेपर को भी निर्धारित समय में हल करने का प्रयास लगातार करते रहे ,उसके आधार पर अपना मूल्यांकन करें और अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें दूर करने के प्रयास में लग जाएं | जरूरत महसूस होने पर किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन लेना आपके लिए लाभदायक हो सकता है | इससे आपको सही दिशा में तैयारी करने में सहायता प्राप्त होगी |

मेडिकल एंट्रेस आयोजित कराने वाले प्रमुख संस्थान -

1. All India Pre-Medical Test (AIPMT) 
2. All India Institute of Medical Science (AIIMS) 
3. Uttar Pradesh Combined Pre Medical Test (UPCPMT) 
4. Guru Gobind Singh Indraprastha University Delhi 
5. Wardha Medical College.

मेडिकल कोर्स -

1. MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) - 5.5 years
2. BDS (Bachelor of Dental Surgery) - 4 years
3. BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) - 5.5 years
4. BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) - 5.5 years
5. MD (Doctor of Medicine) - 3 years
6. MS (Master of Surgery) - 3 years
7. DM (Doctorate in Medicine) - 2 to 3 years
8. B. Pharm (Bachelor of Pharmacy) - 4 years
9. B.Sc. Nursing - 4 years
10. BPT (Physiotherapy) - 4.5 years
11. BOT (Occupational Therapy) - 3 years
12. BUMS (Unani Medicine) - 5.5 years
13. D. Pharm (Ayurvedic, Siddha Medicine) - 2 years
14. BMLT (Bachelor of Medical Lab Technician) - 3 years

भारत के प्रमुख 10 मेडिकल इंस्टीयूट -

1. All India Institute of Medical Science ( AIIMS) - Delhi 
2. Grant Medical College - Mumbai 
3. Madras Medical College - Chennai 
4. Lady Hardinge Medical College (LHMC)  - Delhi 
5. Maulana Azad Medical College (MAMC) - Delhi
6. Jipmur College - Puducherry
7. Armed Forces Medical College (AFMC) - Pune
8. Christian Medical College (CMC) - Vellore
9. Kasturba Medical College (KMC) - Manipal
10. Shri Ramchandra Medical College and Research Institute - Chennai

 डॉक्टर बनने के बाद नौकरी के क्षेत्र -

1. Biomedical companies 
2. Hospitals 
3. Laboratories 
4. Research Institute 
5. Medical Colleges

तो दोस्तों, आपको यह पोस्ट "डॉक्टर कैसे बनें, पूरी जानकारी हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तों, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ